बलिया

आग लगने से रिहायशी मड़हा जरकर हुआ खाक

-अगलगी
-सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव में हुआ यह हादसा

बृजेश दूबे
गड़वार (बलिया) : सुखपुरा थाना क्षेत्र के गड़वार-बलिया मुख्य मार्ग पर क्षेत्र के बरवां गांव में शनिवार को एक रिहायशी मड़हे में आग लग जाने से मड़हा जलकर राख हो गया। मड़हे में निवास करने वाला परिवार अब खुले आसमान के नीचे है। संयोग बूहतर था कि कोई जनहानि नहीं हुई।

मुसाफिर चौहान का बरवां गांव में रिहायशी मड़हा है।घर के सभी सदस्य अभी उसी में ही थे कि अचानक धुआं व आग की लपटें उठने लगी। परिजन तेजी से बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर मड़हे को अपने आगोश में ले लिया जिससे उसमें रखा अनाज, रुपया, बिस्तर सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से पास के ट्यूबेल को चलाकर आग को फैलने से रोका। इस घटना के बाद मुसाफिर का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। चुनाव बाद लगी आग के बाथ उन्हें राजनीतिक मदद भी नहीं मिल पायी है।