बलिया

आज बलिया में छात्र कर्फ्यू का एलान, बाजार बंद कराने का प्रयास शुरू किए छात्र संगठन

-जिला अस्पताल के भ्रष्टाचार के विरुद्ध पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं छात्रनेता

बलिया : श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र इस बार छात्रों की समस्या नहीं जन समस्या को लेकर पांच दिन से आमरण अनशन पर हैं। टीडी कालेज चौराहे पर अनशन चल रहा है। जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार मिटाना छात्रों की मांग है। शुक्रवार को अनशन के समर्थन में छात्रों ने बलिया कर्फ्यू का एलान किया है। छात्र संगठन आज नगर की दुकानों को बल्कि पूरे बाजार को बंद कराएगा।
सुबह से ही छात्र और पुलिस दोनों ने अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया है। स्कूली बसों को मना करने की शुरुआत हुई। कई वाहन लौट गए। बच्चों का स्कूल भी छूटा। पुलिस ने भी आमरण अनशन स्थल सहित प्रमुख स्थानों पर मोर्चा संभालते हुए छात्रों को समझाने में जुटी है।