-संदिग्ध मामला
-बांसडीह नगर पंचायत का मामला, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी


रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिय) : नगर पंचायत के उत्तर टोला वार्ड नं 4 से एक 24 वर्षीय महिला एवं पड़ोस के ही एक 12 वर्षीय लड़के के साथ दो दिन से लापता है। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसडीह कस्बे के वार्ड नं चार फुटानी चट्टी निवासी अनुष्का पटेल पत्नी महेश पटेल एव पड़ोस के ही बादल पटेल पुत्र राकेश पटेल पिछले शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। दोनों लापता महिला एवं बालक के परिजन परेशान है। परिजनों द्वारा रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन जारी है। बालक के परिजनों द्वारा महिला के मायके भी खोजबीन किया जा रहा है लेकिन महिला एवं बालक का कोई सुराग नहीं है। कोतवाली प्रभारी राजीव मिश्र ने बताया कि गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
