-मिशन विधानसभा चुनाव
-विकासखंड सोहांव के पंचगांवा के हैं निवासी, अन्नू राय इंटर कालेज में अध्यापक
-भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू को सौंपा निवेदन पत्र
बलिया : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी होने की स्थिति में हैं। बलिया जिले के फेफना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक हैं जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। टिकट किसको मिलेगा यह तो पार्टी तय करेगी पर अन्नू राय इंटर कालेज के अध्यापक डा. राघवेंद्र सिंह ने भाजपा से फेफना विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की है। सोहांव विकासखंड के पंचगांवा के निवासी राघवेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बांह पकड़ ही राजनीति सीखी है।
डा. राघवेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक विद्यालय में व्यवस्थापक भी हैं। उनके पिताजी पेशे से अधिवक्ता हैं। बात राघवेंद्र की करें तो उन्होंने शोध भी पंचायती राज से संबंधित विषय से ही किया है मतलब पीएचडी में भी राजनीति से संबंधित रही। संघ के विद्यालय से शिक्षा आरंभ कर जीवन में सफलता पायी और संघ की सेवा भी की। संघ और शिक्षक संघ के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए भाजपा से फेफना विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग लिया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जेपी साहू को उन्होंने अपना टिकट मांगने वाला निवेदन सौंपा है। जिलाध्यक्ष ने भी हाईकमान के पास उस आवेदन को भेंज दिया है। देखना है कि भाजपा टिकट वितरण में कौन सा फार्मूला अपनाती है।