-हृदयविदारक घटना
-निमंत्रण से लौटते समय सड़क हादसे में हो गए थे घायल
बलिया : शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय फेफना के प्रधानाध्यापक रामप्रताप सिंह का निधन शनिवार को वाराणसी में उपचार के दौरान हो गया। इसकी सूचना मिलते ही जिले का पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया।
बताया जा रहा है कि फेफना निवासी रामप्रताप सिंह 07 दिसम्बर को निमंत्रण से लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गये थे। बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ले जाया गया था। स्थिति में सुधार भी था, लेकिन शानिवार को उनकी धड़कन सदा के लिए थम गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डॉ. राजेश पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, टुनटुन प्रसाद, अजीत पांडेय, तेजप्रताप सिंह, शशिकांत ओझा, अभिषेक पांडेय, डॉ. अजय पांडेय मनोज कन्नौजिया, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, गुरूनाम सिंह, हरनाम सिंह, रत्नाकर सिंह इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।