-समाजवादी पार्टी
-बलिया से लगभग 70 किमी दूर बेल्थरारोड स्टेशन पर किया रिसीव, जिला कार्यालय तक साथ आए
-नाम लिए बगैर मो. रिजवी (पूर्व मंत्री) से की बराबरी, कहा मेरे लिए दोनों हैं समान
बलिया : विधानसभा का चुनाव नजदीक है। पार्टी किसे टिकट देगी यह तो समय बताएगा पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कोई रिस्क लेना नहीं चाहते। सभी को समान प्यार और समर्थन देता हूं कहते तो हैं। पर उनका प्यार दिख ही जाता है। एक सितंबर को सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में संजय भाई और मो. रिजवी के बीच भी उनका प्यार दिखा। मुंह से तो कुछ कहा नहीं पर बैठे लोगों को एहसास हुआ कि संजय भाई से कुछ ज्यादा स्नेह और लगाव है।
दरअसल सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता शेख अहमद अली “संजय भाई” ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिले में भी लोगों को हर्ष हुआ। एक सितंबर को संजय भाई का बलिया प्रथम आगमन हुआ। प्रोग्राम के मुताबिक उन्हें बेल्थरारोड स्टेशन पर कृषक एक्सप्रेस से उतर सिकंदरपुर होते हुए बलिया सपा कार्यालय पर आना था। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादठ लगभग 70 किमी की यात्रा कर बलिया से बेल्थरारोड पहुंचे और संजय भाई को रिसीव किए। उनके साथ उनके महासचिव राजन कन्नौजिया, राजेश पासवान, पुनिता सिंह सोनी भी थे। वहां से सभी एक साथ खुले वाहन में खड़ा हो बलिया तक आए। इसमें जिलाध्यक्ष का संजय भाई से स्नेह दिखा ही सपा कार्यालय पर भाषण में भी दिखा। जिलाध्यक्ष ने किसी का नाम तो नहीं लिया पर इशारों-इशारों में कई बात कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कोई 15-20 साल से पार्टी में हो या आज आया हो। राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे अंदर उनके लिए प्यार बराबर है। प्रदेश में टिकट अभी किसी का फाइनल नहीं है। अध्यक्ष जी टिकट के लिए अपना मापदंड तैयार किए हैं पुराना होना उसमें कोई कालम नहीं। फिर क्या था संजय भाई के लोग ताली बजाने लगे।