Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति राज्य

इस शनिवार को मिलेंगे सभी ब्लाकों में “ब्लाक प्रमुख”

-ब्लाक प्रमुख चुनाव
-जिलाधिकारी ने जारी किया कार्यक्रम, 8 को पर्चादाखिला, 10 को चुनाव और गणना

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अदिति सिंह ने ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक नाम निर्देशन पत्र 08 जुलाई को 11 बजे से 03 बजे तक दाखिल होंगे।, नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा 08 जुलाई को ही 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उम्मीदवारी वापसी 09 जुलाई को 11 बजे से 03 बजे तक होगी। इसी दिन निर्विरोध चयनित ब्लाक प्रमुखों की सूची जारी होगी। मतदान 10 जुलाई को होगा। मतदान का समय 11 बजे से 03 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतगणना भी उसी दिन शाम तीन बजे से कार्य समाप्ति तक होगी।
सनद रहे कि जिले के सभी 17 क्षेत्र पंचायतों में उसी दिन प्रमुख मिल जाएंगे। पिछले शनिवार को जिला पंचायत का अधयक्ष जिले को मिला, इस शनिवार को सभी ब्लाकों में प्रमुख।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking