Advertisement
7489697916 for Ad Booking
खेल देश बलिया

उद्घाटन मैच में टाइब्रेकर से हैदराबाद को हरा जीता केरला

-ऑल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता
-भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ए नारायण स्वामी ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को नरहीं गांव के खेल मैदान पर हुआ । संघर्षपूर्ण उद्घाटन मैच में केरला यूनाइटेड टीम और आर्टिलरी क्लब हैदराबाद के बीच खेला गया। टाइब्रेकर के जरिए केरला की टीम विजय श्री मिली।

उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ए नारायण स्वामी व स्वागताध्यक्ष राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी रहे । मुख्य अतिथि ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुभारम्भ किया । उद्घाटन मैच आर्टिलरी क्लब हैदराबाद बनाम केरला यूनाइटेड के बीच खेला गया । पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच के 48वें मिनट में केरला यूनाइटेड के हारून ने एक गोल करने में सफलता प्राप्त की । मैच के आखिरी क्षण में आर्टिलरी क्लब हैदराबाद के खिलाड़ी सुजाई पी ने एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया । मैच का निर्णय ट्राइब्रेकर से किया गया, जिसमें केरला यूनाइटेड की टीम 3-2 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया ।

उद्घाटन के समय अतिथियों के साथ टीम और गेंद को वश में करने का प्रयास

गुरुवार को पहला मैच मां कामाख्या क्लब बक्सर बनाम आईटी चेन्नई तथा दूसरा मुकाबला केरला यूनाइटेड बनाम सीआरपीएफ जालंधर के बीच खेला जाएगा । आज के मैच के निर्णायक की भूमिका नृपेन हल्डर, प्रसून जी मण्डल, मो इसराइल ने निभायी, रेफरी ऐसेसर अब्दुल हनीफ रहे । धन्यवाद ज्ञापन डाॅ अतुल सिन्हा व संचालन नीरज राय ने किया । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एके पांडेय, पवन कुमार राय, उपक्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मुकेश सबरवाल, डाॅ अखिलेश राय, अरविंद कुमार सिंह, रामनारायण पासवान, विनय राय अनूप राय विक्रांत ओझा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking