-विधानसभा चुनाव 2022
-शनिवार को जिले में एक भी नामांकन नहीं, फार्म बिके 42
बलिया : विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन तो चार फरवरी से शुरू है पर पांच फरवरी को पूरे दिन रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवार गणों की राह ताकते रहे कोई भी पर्चा दाखिल करने नहीं आया। नामांकन पत्र खरीदने के लिए लोग जुटे। दिन भर में 42 फार्म की बिक्री हुई।
नामांकन का कार्य कल से ही मतलब शुक्रवार से प्रारंभ है। दूसरे दिन नामांकन करने की संख्या शून्य रही। जबकि नामांकन पत्र खरीदने वालों में 42 लोग शामिल थे। जिसमें से बांसडीह के लिए तीन, बैरिया के लिए तीन, सिकंदरपुर के लिए छह, फेफना के लिए तीन, बलिया नगर के लिए 15, बेल्थरारोड के लिए चार और रसड़ा के लिए आठ नामांकन पत्र खरीदे गए।