रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मंगलवार को जहां कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने रसड़ा तहसील का जायजा लेने के साथ आम -जन की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। वहीं बांसडीह तहसील अंर्तगत बकवां गांव में एसडीएम सीमा पांडेय और क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने लोगों के साथ खुली बैठक की।
सरकार और शासन ,प्रशासन हर तरफ अलर्ट मोड में है। ताकि सरकार की योजना से कोई वंचित न रह जाय। इतना ही नही आम-जन की समस्याओं को लेकर भी ध्यान में रखा जा रहा है।उसी परिप्रेक्ष्य में बांसडीह तहसील अंतर्गत बकवां गांव में बुधवार को खुली बैठक की गई। जिसमें राशन कार्ड ,नाली ,ग्राम पंचायत भवन और भूमि विवाद के मामले अधिकांश आए।एसडीएम सीमा पांडेय ने बताया कि जो भी मामला आया मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। जिसे संबंधित विभाग को भेज दिया गया तथा आदेशित किया गया कि जितना जल्दी हो सके समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाय। वहीं सर्किल ऑफिसर प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि महिला से जुड़ी समस्या जो भी कार्यालय अवधि में आकर अपनी बात कोई भी महिला बता सकती है।सीओ ने यह भी अपील किया कि लड़कियों के शिक्षा , सुरक्षा पर अभिभावक विशेष ध्यान दें। लड़कियां परिवार ,गांव की प्रतिष्ठा हैं। कहा कि आपसी प्रेम से किसी भी विवाद को खत्म करने का प्रयास हो तो बहुत अच्छा रहेगा। कानून के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नही किया जाएगा। इंस्पेक्टर श्रीधर पांडेय ने कहा क्षेत्र में शांति कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस सेवा में सदैव तत्पर है।