मिली उपलब्धि
-छात्रनेता रिपुंजय रमण पाठक रानू ने डीआरएम से कराई अनुमति
बलिया : बलिया की पैराणिक गौरवशाली व ऐतिहासिक धरोहर को संजोते हुए छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्त्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू ने वाराणसी में डीआरएम कार्यालय पर मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय संग बैठक कर बलिया रेलवे स्टेशन के सर्कुलिएट एरिया (झंडा पार्क) में ऐक्रिलिक थ्री डी एलईडी लाइट बोर्ड आई लव बलिया लगाए जाने के लिए आदेश पारित कराया।
रानू पाठक ने डीआरएम संग वार्ता के दौरान बलिया की ऐतिहासिक धरोहर को दृष्टिगत रखते हुए अमर बलिदानियों शहीदों के योगदान को समझाया व बताया कि देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले व सबसे पहले आजाद होने वाले जनपद बलिया में आम जनमानस द्वारा ये मांग वर्षो से चली आ रही है। आई लव बलिया के स्थापना होने से बलिया के लिए एक सेल्फी पॉइन्ट व पर्यटन का केन्द्र के रूप में जाना जाएगा। मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने रानू के इस मांग पर तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर जल्द ही लगाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार को चालू किए जाने व यात्री सुविधाओं संबंधित मांग पत्र सौंपा।