बलिया

कटहल के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, गांव में कोहराम

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा गांव में गुरुवार धर्मेंद्र सिंह (30) का शव उनके ट्यूवबेल के पास कटहल के पेड़ से लटकता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कज्बे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धर्मेंद्र सिंह शाम को घर से एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। गुरुवार की सुबह गांव की सीमा पर स्थित ट्वबेल के पास कटहल के पेड़ से धर्मेंद्र सिंह का शव लटकता देख लोग अवाक रह गए। युवक के गले में उसके ही मफलर का फंदा लगा हुआ था। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। प्रभारी निरीक्षण सुनील चंद्र तिवारी ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर कब्जे में ले लिया।