-सहायक मंडल अभियंता के निर्देश पर चलाया गया अभियान
-सीमांकन कर पांच दिन का दिया समय, अब चलेगी बुल्डोजर
बलिया। फेफना और सागरपाली के मध्य स्थित कपुरी रेलवे सम्पार के पास रेल की जमीन को कब्जा कर अपना आशियाना बना लोगों का मार्ग अवरुद्ध किए लोगों पर रेल प्रशासन का डंडा चला। सहायक मंडल अभियंता की अगुवाई में रेलवे की टीम ने रेलवे की सीमा को चिन्हित कर पांच दिन का समय दिया। उसके बाद रेलवे बुल्डोजर लगाकर खाली कराएगी और वह खर्च कब्जा करने वालों से ही वसुला जाएगा।
रेलवे सम्पार के पास ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में रेल कर्मियों ने सीमा का चिन्हांकन कर सीमा बताया। ग्राम प्रधान अभय वर्मा ने बताया कि रामनिवास यादव आदि लोगों ने रेलवे की सीमा में ही अपना मुख्य दरवाजा रखा तथा द्वार के रुप में रेलवे की जमीन में मिट्टी भर दिया। इस कारण ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध है। रेलवे इस अतिक्रमण को मुक्त कर ग्रामीणों के लिए मार्ग शुरु करने का प्रबंध करे। यादव का जमीन कब्जा रेलवे ट्रैक से महज पांच फीट से ही है।