Advertisement
rkmission
rkmission
sunbeam-kaushal
sunbeam-kaushal
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

कामायनी और सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेनों को बलिया से चलाने को रेलमंत्री से मिले नीरज शेखर

-शिष्टाचार मुलाकात
-राज्यसभा सांसद ने बलिया रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण समेत सात सूत्री मांग पत्र रेलमंत्री को सौंपा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की कोशिशें यदि रंग लायीं तो बलियावासियों को जल्द ही कई खुशखबरी मिल सकती हैं। उन्होंने नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कामायनी एक्सप्रेस और सुहेलदेव एक्सप्रेस को बलिया से चलाए जाने समेत कई अन्य रेल सुविधाओं की मांग की है।

नीरज शेखर ने रेलमंत्री को सात सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा है।
सांसद नीरज शेखर ने रेलमंत्री से वाराणसी से बांद्रा तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस को बलिया से चलाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव बलिया रेलवे स्टेशन पर सप्ताह में तीन दिन करने, हरिहर नाथ एक्सप्रेस में एसी कोच की संख्या बढ़ाए जाने की भी मांग की है। इसके अलावा नीरज शेखर ने बलिया रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से के सौंदर्यीकरण के लिए मकराना पत्थर लगाने की मांग की। ताकि स्टेशन के साथ-साथ शहर की भव्यता को चार चांद लग सके। उन्होंने अपने पत्र में रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर यानी मिड्ढी के तरफ भी सौंदर्यीकरण कराए जाने पर जोर दिया है। शहर के बीचों-बीच स्थित रेलवे स्टेशन पर शहर के दोनों छोर को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज, जो एक साल से मरम्मत के लिए तोड़ दिया गया है, उसे अतिशीघ्र बनाए जाने को लेकर भी रेलमंत्री से मांग की है। नीरज शेखर की इस पहल से जिले के लोगों की उम्मीदों को पंख लग सकते हैं। क्योंकि कामायनी और सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर जिले के लोग लगातार मांग करते रहे हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking