Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

किसानों के लिए हमेशा खड़ी रही है समाजवादी पार्टी :अकमल नईम खां

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : अहंकारी भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण व काले कृषि क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा। क्या-क्या नहीं किया। कील लगाई, सड़कों पर बोल्डर रखवाया, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई, खालिस्तानी कहा, देशद्रोही कहा, फर्जी कहा लेकिन किसानों से मिल रही चुनौती और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिल रहे अपार जन समर्थन से साहेब डर गए। उक्त बातें 361 नगर विधानसभा सपा नेता अकमल नईम खान मुन्ना( पूर्व प्रदेश सचिव) ने कही।

कहा समाजवादी पार्टी शुरु से ही किसानों के साथ खड़ी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। भाजपा की सरकार को यह भी बताना चाहिए कि आंदोलन के दौरान सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी। उन्हें अपशब्द कहने वालों को सजा मिलेगी भी या नही । आंदोलन के दौरान मृत किसानों को शहीद का दर्जा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी मिले।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking