-क्षेत्रीय लोगों में हर्ष
-सहतवार क्षेत्र के विद्यार्थियों को इस ग्रामीण इलाके में ही मिल पाएगी बेहतर शिक्षा
बलिया : दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार बलिया को सत्र 2021- 22 में कला और शिक्षा संकाय के बाद बीएससी में कृषि संकाय और वाणिज्य संकाय की मान्यता मिली है।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त होने पर इलाकाई लोगों में हर्ष है। महाविद्यालय के प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीण छात्रों के भले के लिए बहुत प्रयास किए तो महाविद्यालय को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है । अब महाविद्यालय में बीएससी कृषि एवं बी.कॉम. में भी प्रवेश होगा। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में महाविद्यालय में कृषि विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय , भाषा/ कला एवं मानविकी संकाय एवं शिक्षा संकाय में प्रवेश प्रारंभ है। जो छात्र छात्राएं प्रवेश लेना चाहते हैं वे यथाशीघ्र महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क अपना प्रवेश सुनिश्चित कराएं।