
-विधानसभा चुनाव प्रचार
-राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साथरोड मार्च कर मांगा दयाशंकर के लिए वोट


बलिया : बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीसीसीआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नगर भ्रमण करके वोट मांगा। उन्होंने योगी जी के सुशासन के नाम बलिया के लोगो से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। उनके साथ सांसद नीरज शेखर भी रहे।


अनुराग ठाकुर ने कहा कि “ देश में मोदी सरकार विकास और नए आत्मनिर्भर बहरत के लिए काम कर रही है तो योगी जी ऊत्तर प्रदेश को सुख चैन शान्ति प्रदान की है। गुंडों को जेल भेजा है माफियो को जमीन दिखाई है, महिलाओं की सुरक्षा उत्तर प्रदेश आज बेहतर है , पहले गरीब को राशन नहीं पहुंचता था , सारा राशन राशन माफिया खा जाते थे आज राशन गरीबों को सीधे उनके घर पहुंच रहा है। योगी जीने बिजली की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में सुधारी है योगी ने बहुत कम किया है , मोदी जी के हाथो को मजबूत करिये ,योगी जी और भाजपा के समर्थन में मतदान करिए। नगर भ्रमण में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संग राज्यसभा नीरज शेखर भी रहे।

