-हृदयविदारक घटना
-कलेजे के टुकड़े को मृत देख चीत्कार उठी मां, पिता पर दु:खों का पहाड़ टूटा
बलिया : नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड नंबर तीन में बहनों के साथ मंदिर परिसर में खेल रहे तीन साल के बालक की तलाब में डूबने से मौत हो गई। वाकया उस समय हुआ जब बालक के पिता मंदिर परिसर में किसी कार्य में व्यस्त हो गए और वह पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घर वालों की मानें तो तीन वर्षीय श्लोक अपनी बड़ी दो बहनों तृषा एव तृप्ति तथा पिता उमेश मिश्रा के साथ प्रतिदिन की तरह घर के पास स्थित शिव मंदिर परिसर में खेलने गया था। वहां बने शिवरात्रि पोखरा के पास सायंकाल श्लोक अपनी बहनों से साथ खेल रहा था। इसी बीच पिता उमेश मिश्र मंदिर के पास किसी से बातचीत करने में मशगूल हो गए। उन्हें बालक का ध्यान नहीं रहा। तभी खेलते समय पैर फिसलने से श्लोक मंदिर के पास स्थित तालाब में डूब गया। काफी देर बाद जब श्लोक कहीं दिखाई नहीं दिखा, तो पिता उमेश ने मंदिर सहित आस-पास खोजबीन शुरु की। तभी पानी में डूबे श्लोक पर नजर पड़ी। आनन फानन में श्लोक को निजी चिकित्सक को दिखाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सक ने श्लोक को मृत करार दे दिया। इसके बाद तो परिवार में लोग चीत्कार उठे। मां बेटे की लाश को देख सुधबुध खो बैठी थी। मृत श्लोक दो बहनों में सबसे छोटा व एकलौता था।