Advertisement


7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

गणतंत्र दिवस पर शिक्षकों की प्रस्तुतियों ने मोहा हर किसी का मन

-सनबीम स्कूल बलिया
-संविधान के महत्व को रेखांकित कर उसके मूल उद्देश्यों का हो निर्वहन : गामा सिंह

बलिया : 73वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में कोरोना सुरक्षा के चलते छात्रों की अनुपस्थिति सभी को खली। कारण कि ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों पर जो प्रस्तुतियां वे देते थे उन्हें विद्यालय के शिक्षकों को संपन्न करना पड़ा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

अतिथियों द्वारा झंडारोहण के पश्चात मंच पर सीनियर वर्ग के शिक्षकों ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संगीतमय गीत ‘जहां डाल – डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा’ व मिट्टी में मिल जांवा के कर्णप्रिय मिश्रण से दर्शकों में समा बांध दिया।कोऑर्डिनेटर्स शिक्षिकाओं के द्वारा धुन पर गाए गीत ‘वंदे मातरम’ ने उत्साह भरते हुए तालियां बटोरी। प्राइमरी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई पर नेटवर्क समस्या व घर पर महिला के प्रति बढ़ती जिम्मेदारी को बड़ी कुशलता से नाटक द्वारा प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय रहा।भारत की रोल मॉडल बन चुकी महान महिलाओं की झांकी को प्राइमरी वर्ग की शिक्षिकाओं ने बखूबी जीवंत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व सचिव अरुण कुमार सिंह ने नेताजी सहित देश के लगभग भुला दिए गए क्रांतिकारियों व शहीदों को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय के निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह” गामा” ने संविधान के महत्व को रेखांकित कर उसके मूल उद्देश्यों के निर्वहन की बात कही। प्रधानाचार्या सीमा ने विद्यालय के शिक्षकों की कार्य की प्रशंसा करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर देने व अनुकूल वातावरण तैयार करने का आह्वान किया। मौके पर प्रशासक एसके चतुर्वेदी, हेडमिस्ट्रेस ज्योत्सना तिवारी, कोऑर्डिनेटर्स स्नेहा सिंह, सहरबानो, नीतू पांडेय , निधि शिक्षक गण मिथिलेश पांडेय, पंकज सिंह , विशाखा सिंह , नवचंद्र तिवारी , मोनिका दुबे, आर विक्रम सिंह , रहमान सर, अनूप सर, मनीष सर, ज्योति सिंह , अनुराग ठाकुर , प्रद्युम्न तिवारी,जयप्रकाश , प्रेमा, शव्या, रत्ना , अंजलि , मनीषा , सुष्मिता , नेहा आदि सहित एनसीसी के भी छात्र थे। संचालन अमिता राय व स्वर्णिमा ने किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking