Advertisement


7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

गायत्री शक्तिपीठ में संचालक स्तरीय कार्यशाला 14 को, 20 जिलों से आएंगे प्रभारी सहित साधक

बलिया : गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रविवार को महाबीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रांगण में वाराणसी जोन से संबद्घ 20 जनपदों के संचालक स्तरीय कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

कार्यशाला में वाराणसी जोन के 20 जिला प्रभारियों सहित सैकड़ों साधक भाग लेंगे। इसकी जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि मिशन 2026 के अंतर्गत गांव व शहरों के घर-घर गायत्री यज्ञ एवं गुरुदेव के विचारों को पहुंचाना है। वाराणसी जोन के सभी 20 जिलों के प्रभारियों के अलावा बलिया जिला के जिला समन्वयक और उनके पांचों सहयोगियों, ब्लॉक समन्वयक, जिले के प्रज्ञा पीठ व शक्तिपीठ के अलावा वरिष्ठ साधक और मार्गदर्शक मौजूद रहेंगे। महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ (गंगा जी मार्ग) के प्रांगण में 14 नवंबर को होने वाली कार्यशाला गोष्ठी का आयोजन वाराणसी जोन द्वारा किया गया है। जिले के सभी ब्लाक, न्याय पंचायत, क्षेत्रीय सम्मानित साधकों का प्रशिक्षण के बाद टोली बनाकर गांव व शहरों के प्रत्येक घरों में गायत्री यज्ञ और गुरुदेव के विचारों को प्रचार-प्रसार के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण का है। इसी उदेश्य से साधकों की टोली गांवों में भ्रमण करेगी, जिसके लिए साधकों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking