


चितबड़ागांव (बलिया) : विधानसभा चुनाव प्रचार के दौर में राष्ट्रीय स्तय के नेताओं के आगमन का दौर प्रारंभ हो गया है। फेफना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मंत्री उपेंद्र तिवारी के समर्थन में 27 फरवरी रविवार को स्थानीय सिनेमा हॉल श्याम पैलेस के पास मैदान में गृह मंत्री अमित शाह का आगमन है।

सुबह 11 बजे आकर शाह जी जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त सूचना भाजपा नेता अमरजीत सिंह ने दिया है। गृह मंत्री के आगमन हेतु हेलीपैड एवं विशाल टेंट लगाने हेतु कार्य, युद्ध स्तर पर चल रहा है।

