बलिया

चोरी की बाइक संग दो अंतरराज्यीय वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

-थाना दोकटी को सफलता
-चोरों के पास चोरी की बाइक के साथ दो अदद चाकू भी बरामद

बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध व आपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दोकटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को एक चोरी के दोपहिया वाहन और दो चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष दोकटी दिनेश पाठक की पुलिस टीम के उ0नि0 चक्रपाणि मिश्र प्रभारी चौकी लालगंज व उ0नि0 वरूण कुमार राकेश व उनके हमराहियों द्वारा लगनटोला ढाला से आगे बरतर चौराहे के पास थाना दोकटी क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के क्रम में तथा मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दो अन्तर्गतराज्यीय वाहन चोर राहुल कुमार मांझी पुत्र कन्हैया मांझी निवासी मांझी दुर्गापुर थाना माँझी जिला छपरा बिहार और बृजेश कुमार पुत्र नन्द कुमार मल्लाह नि0 माझी दुर्गापुर थाना माझी जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार किया। उनके पास एक अदद चोरी की मोटर साईकिल भी मिली। तलाशी के दौरान दोनों से चाकू भी बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसज्जित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया गया।