बलिया : शासन कृषकों को कृषि इनपुट उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। इसी क्रम में जनपद बलिया को फेफना रेक पॉइन्ट से 2640 मेट्रिक टन आईपीएल फास्फेटिक उर्वरक (डीएपी) प्राप्त हुआ है। जिसे थोक व्यवसायियों के माध्यम से 240 रिटेल उर्वरक केंद्रों पर पहुंचाया गया है ।
जानकारी के अनुसार विकासखंड रसड़ा में 14, नगरा में 16, सियर में 15, चिलकहर में 15, नवानगर में 1 , बेरुआरबारी में 11, पंदह में 12, मनियर में 1, बांसडीह में 16, दुबहर में 16, हनुमानगंज में 15, बेलहरी में 13, गड़वार में 14, सोहांव में 14, बैरिया में 12, रेवती में 14 व मूरलीछपरा में 12 निजी उर्वरक बिक्रेताओं के यहां भेजा गया है। जनपद में नवंबर माह तक फास्फेटिक उर्वरकों का लक्ष्य 16 हजार मेट्रिक टन है जिसके सापेक्ष अब तक 15 हजार मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक प्राप्त हो चुका है । जनपद स्तर से सहकारिता क्षेत्र हेतु एक फुल रेक 2600 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक का मांग पत्र शासन स्तर पर भेजा गया है , इफको डीएपी शीघ्र ही जनपद को प्राप्त होना संभावित है।