Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

जनेश्वर मिश्र सेतु पार नगर विधानसभा के लोगों ने किया भाजपा उम्मीदवार का जोरदार अभिनंदन

-विधानसभा चुनाव प्रचार

-हनुमान मंदिर जंवही के पास जनता को दिलाया भरोसा, कहा आप दें आशीर्वाद हम देंगे विकसित बेहतर बलिया

बलिया : नगर विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह का मंगलवार को नगर विधानसभा गंगा पार के लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया। जनेश्वर मिश्र सेतु पर खड़े होकर लोगों ने दयाशंकर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया और गंगा पार के पूरे इलाके में घुमाया। दयाशंकर सिंह ने सभी से आशीर्वाद मांगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

विधानसभा के प्रमुख क्षेत्र परानपुर, जंवही, शिवपुर दियर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर दयाशंकर ने सभी से स्नेह और आशीर्वाद मांगते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का क्षेत्रीय जनता एवं कार्यकर्ताओं के विशाल जनसमुदाय ने जनेश्वर मिश्रा सेतु पर स्वागत करके पूरे क्षेत्र में भ्रमण कराया। जंवही हनुमान मन्दिर के पास आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने कहा “ बलिया विधानसभा के प्रत्याशी के रूप मुझे भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अपना सिपाही बनाकर आपसभी के बीच भेजा है, मेरा सौभाग्य होगा की बलिया के क्रान्तिकारी एवं महात्माओं की धरती के नेतृत्व करने का आप सभी अवसर देंगे। आप सभी को विश्वास और भरोसा देना चाहता हूँ , मुझे अवसर मिला है अगर मैं सफल हुआ तो बलिया में ऐतिहासिक परिवर्तन होगा। बलिया के गौरव के अनुसार यहाँ योजनाएं विशाल रूप लेगी। बलिया के युवा शक्ति को बलिया का रोजगार मिलेगा। औद्योगिक नगर और शिक्षा का विकसित केन्द्र बनाना और बलिया को सडक और सेतु मार्ग से बलिया को प्रमुख महानगरो से जोड़ना , बाढ़ का समुचित समाधान काराना , बलिया को एक प्रतिष्ठाजनक स्थान दिलाना मेरा लक्ष्य है। आपका सहयोग एवं स्नेह मिला तो इस कार्य को कराने को प्रतिबद्ध हूं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बलिया विधानसभा के नेता नागेन्द्र पाण्डेय, नकुल चौबे, वशिष्ठ दत्त पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाठक, महाबीर चौधरी, दिनेश पाठक, वीरेन्द्र कुमार पाठक टुन्न जी पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, अखिलेश चौबे, विन्ध्याचल चौबे, सुनील सिंह, मनोज पाण्डेय आदि मौजूद थे। पचालन ग्राम प्रधान डब्लू ओझा ने किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking