
-विधानसभा चुनाव 2022
-कहा आपका एक मत लोकतंत्र के एक ईंट के समान और एक एक ईंट से ही बनती है कोई भी इमारत
-बलिया अपनी पृष्टभूमि और आजादी के लिए कुर्बानी को देख आजादी के बाद की स्थिति ठीक करे


बलिया : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जनपदवासियों से मतदान करने की पुरजोर अपील की है। जिले में तीन मार्च को चुनाव है । सभी से अपील करते हुए एक-एक मत डालने को कहा है। जिलाधिकारी ने मतदान के लिए लोगों को जागृत करते समय जिले की पृष्ठभूमि और आजादी की लड़ाई में भूमिका का भी जिक्र किया है।



जिलाधिकारी ने कहा है कि आपका एक मत लोकतंत्र में एक ईंट के समान है और कोई भी इमारत एक-एक ईंट से ही तैयार होती है। लोकतंत्र के इस विशाल पांचवर्षीय इमारत में सहयोग करना है। कहा कि लोकतंत्र का उत्सव जो बिल्कुल सन्निकट है अपने नजदीकी बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें। कहा आप अपना मत अवश्य दें और यदि कोई आपका परिजन या पड़ोसी मतदान में आनाकानी करता हो तो उससे भी मतदान अवश्य करें। कहा स्वेच्छा से करें, बिना किसी भय के करें और बिना किसी लालच के करें।



कहा बलिया को पुनः उसके खोए हुए गौरव के साथ खड़ा करना है। बलिया में अधिकाधिक मतदान कर उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मतदान वाला जिला बनाना है। कहा मुझे उम्मीद है कि आप मेरे निवेदन को स्वीकार कर अवश्य ही मतदान के लिए जाएंगे।

