Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

जिलाधिकारी ने जारी किया वर्ष 2022 में सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर

बलिया : जिलाधिकारी अदिति सिंह ने वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी कर दिया है। हर माह प्रथम एवं द्वितीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा। एक तहसील में स्वयं डीएम तथा दो तहसीलों में अपर जिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी जनसुनवाई करेंगे। शेष तहसील में सम्बंधित एसडीएम जनता की फरियाद सुनेंगे।

डीएम ने कहा कि तहसीलों में प्रथम व तृतीय शनिवार को फरियादियों की समस्या सुनी जायेगी। जिसमें में बेल्थरारोड में 01 जनवरी को व 15 जनवरी को बैरिया में, 05 फरवरी को सिकंदरपुर व 19 फरवरी को रसड़ा में, 05 मार्च को बाँसडीह व 19 मार्च को सदर बलिया में, 02 अप्रैल को बेल्थरारोड व 16 अप्रैल को बैरिया में, 07 मई को सिकंदरपुर व 21 मई को रसड़ा में, 04 जून को बाँसडीह व 18 जून को सदर बलिया में, 02 जुलाई को बेल्थरारोड व 16 जुलाई को बैरिया में, 06 अगस्त को सिकंदरपुर व 20 अगस्त को रसड़ा में, 03 सितंबर को बाँसडीह व 17 सितंबर को सदर बलिया में, 01 अक्टूबर को बेल्थरारोड व 15 अक्टूबर को बैरिया में, 05 नवंबर को सिकंदरपुर व 19 नवंबर को रसड़ा में, 03 दिसंबर को बाँसडीह व 17 दिसंबर को सदर बलिया में होगा।

मुख्य राजस्व अधिकारी इन तिथियों को करेंगे जनसुनवाई

जिलाधिकारी अदिति सिंह कहा कि 01 जनवरी को तहसील बाँसडीह व 15 जनवरी को सदर बलिया में, 05 फरवरी को बेल्थरारोड व 19 फरवरी को बैरिया में, 05 मार्च को सिकंदरपुर व 19 मार्च को रसड़ा में, 02 अप्रैल को बाँसडीह व 16 अप्रैल को सदर बलिया में, 07 मई को बेल्थरारोड व 21 मई को बैरिया में, 04 जून को सिकंदरपुर व 18 जून को रसड़ा में, 02 जुलाई को बाँसडीह व 16 जुलाई को सदर बलिया में, 06 अगस्त को बेल्थरारोड व 20 अगस्त को बैरिया में, 03 सितंबर को सिकंदरपुर व 17 सितंबर को रसड़ा में, 01 अक्टूबर को बांसडीह व 15 अक्टूबर को सदर बलिया में, 05 नवंबर को बेल्थरारोड़ व 19 नवंबर को बैरिया में, 03 दिसंबर को सिकंदरपुर व 17 दिसंबर को रसड़ा में होगा।

अपर जिलाधिकारी इन तिथियों को करेंगे जनसुनवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी को बैरिया व 15 जनवरी को रसड़ा में, 05 फरवरी को बाँसडीह व 19 फरवरी को सदर बलिया में, 05 मार्च को बेल्थरारोड व 19 मार्च को सिकंदरपुर में, 02 अप्रैल को बैरिया व 16 अप्रैल को रसड़ा में, 07 मई को बाँसडीह व 21 मई को सदर बलिया में, 04 जून को बेल्थरारोड व 18 जून को सिकंदरपुर में, 02 जुलाई को बैरिया व 16 जुलाई को रसड़ा में, 06 अगस्त को बाँसडीह व 20 अगस्त को सदर बलिया में, 03 सितंबर को बेल्थरारोड व 17 सितंबर को सिकंदरपुर में, 01 अक्टूबर को बैरिया व 15 अक्टूबर को रसड़ा में, 05 नवंबर को बाँसडीह व 19 नवंबर को सदर बलिया में, 03 दिसंबर को बेल्थरारोड व 17 दिसंबर को सिकंदरपुर में होगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking