-जलभराव की दिक्कत
-गुरुवार रात से हो रही बारिश से जिला कारागार में भर गया है पूरा पानी
बलिया : गुरुवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश से वैसे तो पूरा शहर जलमग्न हो गया है पर सर्वाधिक दिक्कत जिला कारागार को है। भयंकर जलभराव को देखते हुए शासन ने यहां के सभी कैदियों को आजमगढ़ और अंबेडकर नगर कारागार में शिफ्ट करना है।
इससे पूर्व भी जिला कारागार जलभराव की समस्या से त्रस्त था। शहर के कई इलाकों का पानी जिला कारागार में प्रवेश कर रहा था। पंपिंग सेट से प्रतिदिन पानी बाहर निकाला जाता था। गुरुवार की रात से शुरू बारिश से स्थिति बहुत भयावह हो गयी। कारागार अधीक्षक ने शासन को अवगत कराया। शासन ने कैदियों की दिक्कतों को देखते हुए कैदियों को अन्य कारागार में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। कारागार अधीक्षक ने बताया कि बलिया कारागार के सभी 939 कैदियों को आजमगढ़ और अंबेडकर नगर कारागार में शिफ्ट करना है। 600 कैदियों को मंडल कारागार आजमगढ़ शिफ्ट करना है। जिला कारागार में 61 महिला कैदी और तीन बच्चे हैं।