बलिया

जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया गांवों के विकास कार्य की समीक्षा

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : स्थानीय ब्लॉक परिसर में डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने ब्लॉक के सचिवों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने ब्लॉक के गांवों में बन रहे सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, व्यक्तिगत शौचालय,परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही जिन गांव में अभी कार्य शुरू नहीं हुए हैं, संबंधित सचिवों के एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू कराने को कहा। इस मौके पर एडीओ पंचायत जेपी सिंह, अजय कुमार, मनोज सिंह , देवांश सिंह, अजय सरोज, अंशुमान सिंह, राजनाथ, अविनाश सिंह, राजेश सिंह आदि सचिव मौजूद रहे।