Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

जिले की सभी सीटों से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मामला

-विधानसभा चुनाव 2022
-जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन प्रपत्र के मुताबिक जारी हुई सूची

बलिया : जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे बड़े दलों में शायद ही कोई ऐसा उम्मीदवार है जिस पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं हो। भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामला दर्ज है। कई विधानसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार आपराधिक मामला दर्ज होने वालों की श्रेणी से बाहर हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने नामांकन में दर्ज अभिलेखों के आधार पर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिले के अंतिम छोर पर स्थित विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड ही ऐसी विधानसभा है जहां भाजपा उम्मीदवार के अतिरिक्त किसी पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है। जिला प्रशासन की सूची के मुताबिक भाजपा के सभी उम्मीदवारों पर कोई न कोई मामला दर्ज है। सपा सुभासपा गठबंधन के बेल्थरारोड छोड़ सभी पर मामला दर्ज है। अन्य दलों के उम्मीदवारों पर भी मामला दर्ज है।

आपराधिक मामले वाले प्रत्याशीयों के नाम

357 बेल्थरा रोड
छट्ठू राम( बीजेपी)

358 रसड़ा
उमाशंकर सिंह (बीएसपी)
बब्बन राजभर (बीजेपी)
महेंद्र चौहान (सुभासपा)

359 सिकंदरपुर
श्रीराम (सीपीआई)
संजय यादव ( बीजेपी )
जियाउद्दीन रिजवी (सपा)
बृजेश सिंह गाट (कांग्रेस)

360 फेफना
विवेक सिंह (वीआईपी)
जैनेंद्र पांडेय (कांग्रेस)
संग्राम सिंह (सपा )
उपेंद्र तिवारी (बीजेपी)

361 बलिया नगर
दयाशंकर सिंह (बीजेपी)
नारद राय (सपा )
अजय राय (आप)

362 बांसडीह
स्वामीनाथ साहनी (निर्दलीय)
लक्ष्मण (सीपीआई)
रामगोविंद चौधरी (सपा)
केतकी सिंह(बीजेपी)
मानती राजभर(बीएसपी)
अजय शंकर (वीआईपी)

363 बैरिया
जयप्रकाश अंचल (सपा )
सुभाष यादव (बीएसपी)
सुरेंद्र सिंह (वीआईपी)
आनंद स्वरूप शुक्ला (बीजेपी)

Advertisement

7489697916 for Ad Booking