


रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव के समीप स्थित पेट्रोलपंप के पास शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 27 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों के सहयोग से उसके साथी ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया।


बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दादर मिश्रौलिया गांव निवासी अवनीश मिश्रा बिट्टू (27) पुत्र गिरिश चंद्र मिश्रा अपने दोस्त अंकुर सिंह के साथ शनिवार को स्कूटी से बलिया आ रहे थे। जैसे ही वह बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक चला रहे अवनीश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों के सहयोग से उसके साथी अंकुर ने घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना बिट्टू के घर दादर पहुँची कोहराम मच गया। बिट्टू दो भाइयों में बड़ा था ।


.