-आ रहे उप मुख्यमंत्री
-बांसडीह इंटर कालेज के मैदान में 10 दिसंबर को उतरेगा डिप्टी सीएम का उड़नखटोला
रविशंकर पांडेय
बाँसडीह (बलिया ) : जिले के बांसडीह तहसील अंतर्गत बांसडीह इंटर कालेज में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उसी के मद्देनजर सलेमपुर लोकसभा के सांसद रविन्द्र कुशवाहा, सीडीओ प्रवीण वर्मा ने एसडीएम सीमा पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, कोतवाल श्रीधर पांडेय सहित अन्य अधिकारियों के साथ ब्लॉक मुख्यालय बाँसडीह में बैठक कर जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का संभावित आगमन 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा। उनका हेलीकॉप्टर जूनियर हाईस्कूल बाँसडीह के मैदान में उतरेगा और बगल में बाँसडीह इंटर कालेज के मैदान में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेगे ततपश्चात सभा संबोधित होगा। बैठक के दौरान बलिराम उपाध्याय, केतकी सिंह, कनक पांडेय, अशोक यादव, लक्ष्मण दूबे, डीके शुक्ला, दिनेश तिवारी, सतेंद्र सिंह, सितांशु गुप्ता, अश्वनी सिंह लिटिल, मून जी, अंकुर उपाध्याय, कौशल सिंह,अभिजीत तिवारी आदि थे। उधर सीडीओ प्रवीण वमां ने ब्लाक परिसर में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक किया | बैठक में डीडीओ राजित राम मिश्रा, एसडीएम सीमा पाण्डेय, तहसीलदार प्रवीण सिंह, कोतवाल श्रीधर पाण्डेय तहसील के सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी थे |