-सड़क का भूमिपूजन
-डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, लोनिवि के जिम्मे है यह सड़क
-गंगहरा सहित कई गांव के लोगों को मिलेगा बाढ़ प्रकोप से भी राहत
बलिया : कपिलेश्वरी मंदिर के पास मंगलवार को वह शुभ कार्य हुआ जिसकी आवश्यकता गंगहरा के निवासियों को सर्वाधिक थी। एनएच 31 से यह सड़क गंगहरा गांव में जाती है। लगभग 25 वर्षों से सड़क की दशा काफी दयनीय हो गयी थी। पूर्वांचल विकास निधि योजना से यह सड़क 151.49 लाख की लागत से बनेगी। पंचायती राज मंत्री ने शिलान्यास किया।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री उपेंद्र तिवारी कहा कि मोदी एवं योगी सरकार का लक्ष्य है कि उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। पूर्व की सरकार में बिचौलिए तक कमीशन खोरी चलती थी वह आज पूर्ण रूप से बंद है। फेफना विधानसभा क्षेत्र के लोगों का एहसान है हमपर जो जान देकर भी पूरा नहीं किया जा सकता। कहा आजादी के बाद जितना कार्य नहीं हुआ था। साढे चार की योगी सरकार में हुआ है। इस दौरान भोला ओझा, अंजनी राय, सलील गिरि, गंगहरा के पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह, कपुरी के प्रधान अभय वर्मा, नंदलाल सिंह, सिद्धार्थ सिंह गोलू, हरगोविंद चौबे, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता भजुराम सिंह और संचालन अदालत सिंह ने किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह और भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष समाजसेवी अंजनी ओझा ने आगंतुकों का अभिनंदन किया।