रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया : सोमवार की दोपहर कस्बे के वार्ड नं 10 स्थित धोबहा ( गड़ही) के पानी में डूब रही महिला को ग्रामीणों के अथक प्रयास से बचाया। मानसिक अवसाद एवं बदहवासी में रहने के कारण महिला कुछ भी बताने में असमर्थ है।
डूब रही महिला को बचाने वाले सुरेंद्र धोबी ने बताया कि कुछ छोटे बच्चों ने बताया कि एक महिला पानी मे डूब रही है मैंने आनन फानन में पानी मे कूद कर महिला को बचाया। ग्रामीणों द्वारा बहुत पूछने पर जो उसने लिख कर के बताया तो लोग हक्के-बक्के रह गए। महिला ने एक कागज पर लिख कर अपना नाम बबली पत्नी अंजनी गांव बालापुर जिला गाजीपुर बताया। वह किसी ट्रेन में अपने बच्चों के साथ जिनका नाम दिव्यांसी 06, दिव्या 04 एव आठ माह के शिवम के साथ सोमवार को वह अपने मायके रसड़ा जा रही थी लेकिन पता नाहीं किसी तरह बांसडीह पहुँच गयी। वहीं बच्चों के बारे में बताया कि वह ट्रेन में ही छूट गए हैं। उन्ही से बिछड़ने के कारण वह पानी मे डूब कर जान दे रही थी । समाचार लिखे जाने तक महिला बदहवासी में केवल रो रही है।बार बार तालाब में कूदने का प्रयास कर रही है। उक्त महिला को स्थानीय पुलिस ने कोतवाली लेकर आयी है। पुलिस का कहना है कि महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है।