बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने 15 विकास खण्डों में निर्वाचन अधिकारी (आरओ) व सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) की तैनाती कर दी है।
विकास खण्ड हनुमानगंज में आईटीआई सीयर के प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल को आरओ व एडीओ सहकारिता सीयर को एआरओ, बैरिया में अपर जिला सहकारी अधिकारी विनोद कुमार को आरओ व एडीओ आइएसबी बैरिया को एआरओ बनाया है। पंदह में पशु चिकित्साधिकारी सत्यप्रकाश सिंह को आरओ व एडीओ सहकारिता पंदह सूर्यनाथ यादव को एआरओ, बांसडीह में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव को आरओ व एडीओ मुनेश वर्मा को एआरओ, गड़वार में एई जल निगम अभिनव गुप्ता को आरओ व एडीओ परमेश्वर यादव को एआरओ, सोहांव में एक्सईएन जल निगम अंकुर श्रीवास्तव को आरओ व एडीओ ज्ञानेंद्र यादव को एआरओ नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड नगरा में अपर संख्याधिकारी आनंद चौरसिया को आरओ व एडीओ रमाकांत राम को एआरओ, चिलकहर में अपर जिला सहकारी अधिकारी समरजीत को आरओ व एडीओ रविन्द्र पांडेय को एआरओ, रसड़ा में सहायक अभियंता जल निगम विनोद जायसवाल को आरओ व एडीओ विजेंदर यादव को एआरओ, दुबहड़ में जिला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहाल को आरओ व एडीओ सन्तोष पांडेय को एआरओ, बेलहरी में युवा कल्याण अधिकारी को आरओ व एडीओ उदयभान मल्ल को एआरओ, हनुमानगंज में एई जल निगम सिकन्दर पटेल को आरओ व एडीओ अशोक सिंह को एआरओ, मनियर में महिला पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेश कुमार को आरओ व एडीओ सुनील यादव को एआरओ, मुरली छपरा में पशु चिकित्साधिकारी लालजी यादव को आरओ व एडीओ मुन्ना चौहान को एआरओ तथा विकास खण्ड रेवती में पीओ नेडा प्रकाश शर्मा को आरओ तथा एडीओ जितेंद्र कुमार को एआरओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रभारी व अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर निर्वाचन में व्यवस्था के लिए जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने प्रभारी और अपर प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी है। कार्मिक नियुक्ति के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा को प्रभारी अधिकारी तथा पीडी, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चितबड़ागांव व जिला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहाल को अपर प्रभारी अधिकारी बनाया है। इसी प्रकार वाहन एवं इंधन व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को प्रभारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय व एआरटीओ राजेश सिंह को अपर प्रभारी, भत्ता व व्यय लेखा के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह को प्रभारी अधिकारी व जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता हिमांचल यादव को अपर प्रभारी बनाया है। मतदाता सूची मतदान केंद्र या स्थल निर्माण के लिए सभी एसडीएम प्रभारी अधिकारी होंगे, जबकि सभी तहसीलदार अपर प्रभारी होंगे। प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था के लिए सीएमओ को प्रभारी अधिकारी तथा सभी संबंधित एसीएमओ को अपर प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।