खेल

दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा, कहा- रोहित ने मेरे बल्ले से मारा था पहला T20 अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि शानदार रन स्कोरर रोहित शर्मा ने उनके बल्ले से राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला अर्धशतक बनाया था। ऐसा 2007 टी20 वल्र्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान डरबन में हुआ था।

कार्तिक ने चैट शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कहा, उनका पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक मेरे बल्ले से था। मुझे उस पर बहुत गर्व है। हां, मैं इसके साथ बल्लेबाजी कर रहा था, मैंने रोहित से कहा, ‘क्या घटिया बल्ला’ है और उन्होंने कहा, ‘क्या? आपको लगता है कि यह बल्ला खराब है। मुझे दो। इसके बाद उसने अद्भुत पारी खेली। मेरे बल्ले को कोई श्रेय नहीं, जाहिर तौर पर श्रेय बल्लेबाज का हैं