Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

दुर्गा पूजा कमेटी संग पुलिस की बैठक, बताया मापदंड

-दशहरा आयोजन
-क्षेत्राप्रभारी ने शांतिपूर्ण तरीके से पूजन पर दिया जोर तो थाना प्रभारी ने बताया नियम कानून

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बृजेश दुबे
गड़वार( बलिया ) : दुर्गापूजा व दशहरा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा की अध्यक्षता में पूजन कमेटी के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति कमेटी की बैठक आहूत की गई ।
बैठक के दौरान नवरात्रि एवं दुर्गापूजा के अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम करने के साथ शासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पर्व मनाने की अपील की गई । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा कि इस समय त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है। हर छोटी – बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह पूजन कमेटी के सदस्यों से कहा कि मूर्ति की लंबाई पांच फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए, पूजा पंडालों में पांच लोगों को ही एक बार में दर्शन पूजन की अनुमति है। सड़क किनारे पूजा पंडाल नहीं बनाना है। जुलूस नहीं निकलाना है तथा डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। कहा कि छोटी – मोटी घटना और अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। अगर त्योहार पर किसी भी शरारती तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई गई तो प्रशासन किसी कीमत पर नही बख्शेगी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अलग – अलग समस्याओं से सम्बन्धित मुद्दा उठाया। इस मौके पर टुनटुन उपाध्याय, सौरभ कुमार, विजय प्रकाश वर्मा, धनशेर वर्मा, करन सिंह, राकेश मौर्य, नागा सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग व पूजन कमेटी के लोग मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking