-स्व. गौरी भईया राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
-वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बलिया क्रिकेट एशोसिएशन का आयोजन
-उत्तर प्रदेश और बिहार की टीमें आजमा रहीं अपना कौशल और मैदानी दम-खम
बलिया : स्वर्गीय गौरी भैया राज्य स्तरीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 के पहले सेमीफाइनल सोमवार को खेला गया। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के पुत्र और भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता उत्कर्ष सिंह छोटू मुख्य अतिथि थे। उन्होंने फीता काटकर सेमीफाइनल की शुरुआत की। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बल्ले से भी जौहर दिखाया। गौरी भईया के पुत्र गोलू ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।
वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बलिया ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया ने 17.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाए जिसमें दिनेश ने सर्वाधिक 14 रन और अंशुमान ने 10 रनों का योगदान दिया। बलिया की तरफ से विशाल और मोहम्मद आरजू ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बलिया ने 16 ओवरों में 6 विकेट नुकसान पर 94 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और फाइनल में जगह बनाई। बलिया की तरफ से विशाल सिंह ने 16 गेंदों पर 36 नाबाद और अनुपम सिंह ने 31 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया। देवरिया की तरफ से दिनेश और प्रिंस शाही ने दो दो विकेट लिया कल का मुकाबला मुजफ्फरपुर बनाम सिवान खेला जाएगा।