बलिया : वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दोकटी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि थाना दोकटी के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना दोकटी, पुलिस टीम द्वारा अपने ही थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2021 धारा 147, 336, 308, 323, 504, 506 आईपीसी के वांछित अभियुक्त मोहम्मद हमीद उर्फ भण्टू पुत्र स्व. मो0 अजीम अली और मो0 जावेद पुत्र स्व. अजीम अली समस्त निवासीगण ग्राम कस्बा दोकटी थाना दोकटी को दोकटी बाजार से गिरफ्तार किया। वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।