बलिया

दो घंटे के अंदर पुलिस ने बेल्थरारोड से बरामद किया सिकंंदरपुर से गायब बालक

-पुलिस को सफलता
-महादेव कोचिंग संस्थान से निकलने के बाद घर नहीं पहुंचा था बालक
-परिजनों ने की थी पुलिस से शिकायत, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सिकंंदरपुर पुलिस ने बहुत बड़ा काम करते हुए दो घंटे के अंदर गायब बालक की बरामदगी करते हुए परिजनों को सौंप दिया। बालक कोचिंग संस्थान से घर वापस नहीं आया था। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया था।

सिकंंदरपुर और पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लापता हुये बच्चे को 02 घंटे के अंदर बरामद कर ही लिया गया। दिनांक 06 मार्च को शाम लगभग 7:30 बजे ग्राम चकलनदर चकिया थाना सिकन्दरपुर के निवासी विनय यादव द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि उनका बच्चा जो मिल्की मुहल्ला स्थित महादेव कोचिंग संस्थान पढ़ने के लिये गया था वहां से घर नहीं लौटा है । इस सूचना पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए व लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये 02 घंटे के भीतर बेल्थरारोड थाना उभांव के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।