Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश बलिया राजनीति राज्य

नई हवा नई सपा के अनुसार अनिल राय को तो नारी आरक्षण के मुताबिक मंजू सिंह को मिलना चाहिए मौका

-विधानसभा चुनाव 2022
-टिकट की होने वाली है घोषणा, 361 नगर विधानसभा क्षेत्र से कई लोग कर रहे हैं टिकट मिलने का दावा


बलिया : विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग का बिगुल बज चुका है। तिथियों का एलान भी हो चुका है। बलिया में तीन मार्च को मतदान होना है अब राजनीतिक दलों द्वारा ही युद्ध में उतरने वाले योद्धाओं की घोषणा रह गई है। विभिन्न दलों से अभी भी आधा-आधा दर्जन लोग दावा ठोक रहे हैं। बलिया की नगर विधानसभा क्षेत्र 361 भी इसी में है। समाजवादी पार्टी से भी अभी कई का दावा है।

बात समाजवादी पार्टी की करें तो यहां से पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल राय, कान्हजी पांडेय, अकमल नईम खां मुन्ना, शशिकांत चतुर्वेदी, मृत्युंजय तिवारी बब्लू, साथी रामजी गुप्ता और पूर्व मंत्री नारद राय शामिल हैं। अखिलेश यादव जी किसे टिकट देंगे यह तो कुछ दिन में स्पष्ट हो जाएगा पर संभावना के अनुसार अनिल राय और पूर्व विधायक मंजू सिंह का पक्ष मजबूत है। समाजवादी पार्टी के नारे के मुताबिक नई हवा नई सपा के मुताबिक नया दमदार उम्मीदवार मैदान में भेजने पृ विचार होगा तो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल राय का नाम सामने आएगा क्योंकि अनिल राय को उम्मीदवार के बाद सपा को पूर्व के कार्यकाल का कोई जबाब देना नहीं होगा कारण अनिल राय पहली बार विधानसभा चुनाव में होंगे इसलिए समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। यदि अखिलेश यादव जी राजनीति में आधी आबादी (महिलाओं) के आरक्षण का ध्यान होगा तो जिले की सात सीटों में महिलाओं को दो सीट मिलनी चाहिए बलिया से सिर्फ एक दावा पूर्व विधायक मंजू सिंह का है। इसलिए नगर विधानसभा क्षेत्र का टिकट अखिलेश यादव जी पूर्व विधायक मंजू सिंह को मिल सकता है। पूर्वानुमान और अनुमान के इतर समाजवादी पार्टी कौन सा फार्मूला अपनाती है देखने की बात है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking