-उपजिलाधिकारियों की अगुवाई में कृषि विभाग ने की छापेमारी
-27 बीज व्यवसाय करने वाली दुकानों पर छापेमारी, 57 नमूने लिए गए
बलिया। अन्नदाताओं को बुआई के समय नकली बीज दुकानदारों द्वारा न दिया जाए इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को कृषि विभाग ने उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में अलग अलग छापेमारी की। जनपद भर में 27 दुकानों पर छापेमारी कर 57नमूने लिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जिन व्यवसायी द्वारा पीओएस मशीन से माध्यम से नियमानुसार बिक्री नहीं की जाएगी उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर भी किया जाएगा।
छापेमारी की कार्यवाही के अंतर्गत तहसील रसड़ा में एवं बेल्थरारोड में उप जिलाधिकारी रसड़ा एवं उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड के साथ जिला कृषि अधिकारी ने 10 बीज व्यवसायियों की दुकानों पर छापेमारी कर बीज के 27 संदिग्ध नमूने ग्रहित किए। तहसील बांसडीह एवं बैरिया में उप जिलाधिकारी के साथ अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापेमारी कर बीज के 10 संदिग्ध नमूने ग्रहित किए गए। तहसील सदर तथा सिकंदरपुर में उप जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा बीज के 20 संदिग्ध नमूने ग्रहित किए गए। इस प्रकार से जनपद में कुल 27 बीज व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर बीज के 57 संदिग्ध नमूने ग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं । बीज और खाद की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही आगे भी नियमित रूप से की जाएगी। जिस व्यवसाई द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से नियमानुसार उर्वरक की बिक्री नहीं की जाएगी , एवं नकली बीज बेचा जाएगा उनके लाइसेंस को निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।