Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

नगर पंचायत को साफ सफाई एवं मूल भूत सुविधाओं से लैस करना प्राथमिकता : अनिल कुमार

-अधिशासी अधिकारी ने संभाला कार्यभार
-दो साल से स्थाई अधिशासी अधिकारी की राह देख रहा था नगर पंचायत चितबड़ागांव

मनीष तिवारी
चितबड़ागांव (बलिया) : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव को लगभग दो साल से स्थाई अधिशासी अधिकारी का इंतजार था जो अब पूरा हुआ है। अनिल कुमार ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। दो साल से नगर पंचायत का कार्य अस्थाई ईओ नगर पालिका परिषद बलिया के भरोसे चल रहा था। पदभार ग्रहण करने के बाद ईओ अनिल कुमार ने कहा कि नगर पंचायत को साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं से लैस करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

नगरपंचायत चितबड़ागांव का काम काज जिससे जन्म/मृत्यु सहित अन्य कार्यों के लिए नगरपालिका बलिया के ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा के कार्यकाल का चक्कर लगाना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिसे शासन ने दूर कर दिया नगर पंचायत में अनिल कुमार ईओ बनाकर भेजा है। इससे पूर्व जनपद सिद्धार्थनगर में तैनात थे। अनिल कुमार 2009 बैच के लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित पीसीएस अधिकारी है। नवागत ईओ ने बताया कि मेरी प्राथमिकता नगरपंचायत को मूलभूत लैस जैसे कि नगर पंचायत में हाउस टैक्स, जलकल टैक्स, वसूली में तेजी जिससे नगरपंचायत कि आय बढ़े और नगर पंचायत की बेहतर साफ-सफाई मेरे सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking