
-सदस्य विधान परिषद चुनाव
-पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी से निकल पूरा भ्रमण करते हुए पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट



बलिया : उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव का बिगुल जिले में 15 को बजेगा। नामांकन भी उसी दिन से प्रारंभ होकर 22 मार्च तक होगा। बलिया के विधान परिषद सदस्य लगातार तीन बार रहे रविशंकर सिंह पप्पू 22 को अपना नामांकन करेंगे।


पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के परिजन रविशंकर सिंह जी का बलिया सीट पर काफी पहले से दबदबा रहा है। पहली बार सजपा के सिंबल पर तो दूसरी बार बसपा के सिंबल पर निर्वाचित हुए थे। तीसरी बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़े और अबकी बार रविशंकर सिंह भाजपा में है। उनके सूत्रों के मुताबिक जारी प्रोग्राम के मुताबिक वे 22 मार्च मंगलवार को परम श्रद्धेय चंद्रशेखर जी की जन्मभूमि व अपने पैतृक गांव इब्राहिम पट्टी से सुबह आठ बजे चलकर भीमपुरा ताड़ी बडाॅगांव, नगरा, सलेमपुर, चोगड़ा, गड़वार, सुखपुरा, हनुमानगंज होते हुए जिलाधिकारी बलिया के कार्यालय मे 11 बजे स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव हेतु नामांकन करेंगे । सभी से सादर अनुरोध किया है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन मे आशीर्वाद भी प्रदान करें ।

