-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
-जिले में वैधानिक रुप से रिक्त पदों के चुनाव का जारी हुआ कार्यक्रम
बलिया : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अदिति सिंह ने बताया है कि जनपद के ग्राम पंचायतों में सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन निम्न समय सारणी के अनुसार कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 13 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उम्मीदवारी वापस लेना 14 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तथा प्रतीक चिह्न आवंटन 14 दिसंबर को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक एवं मतगणना 21 दिसंबर को प्रातः 08 से कार्य की समाप्ति तक होगा। उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उमीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर होगा। मतदान ग्राम पंचायत के निर्धारित मतदान केंद्र/स्थलों पर होगा तथा मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड पर की जाएगी।