-विरोध प्रदर्शन
-एक सप्ताह से जला विद्युत ट्रांसफार्मर विभागीय उदासिनता से नहीं बना
-अंधेरे में डूबे लोगों को जब हुई पेयजल की दिक्कत तो फूटा लोगों का गुस्सा
रविशंकर पांडेय
बांसडीह : नगर की हृदयस्थली कही जाने वाली बड़ी बाजार में विगत एक सप्ताह से आबादी अंधेरे में डूबी रही और उन्हें पेयजल के संकट का सामना करना पड़ा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने समाजसेवी दिग्विजय सिंह के साथ बांसडीह विधुत उपकेंद्र पर तालाबंदी कर विरोध जताया।
भीषण गर्मी के कारण नगर में पेयजल के साथ ही दैनिक नित्य कर्म की घोर परेशानी सभी नगरवासी को होने लगी है। मौसम में उमस होने के साथ ही पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बिलबिलाते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों एव बच्चों और महिलाओं को हो रही है। लोग पानी के लिए दूसरे के घर हैंडपाइप से पानी लाकर अपना कार्य कर रहे हैं । ग्रामवासियों में भाजपा नेत्री सिंपी सिंह का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड तथा कटिया धारकों के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर फूक जा रहा है जिससे बिजली आपूर्ति भी ठप हो जा रही है, नगरवासी घोर परेशानी का सामना कर रहे हैं। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर का कहना है कि विगत दस दिनों में बाजार का ट्रांसफार्मर दो बार फूक गया है। लोड अधिक होने कारण ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि करने पर आम जनता को राहत मिलने की सम्भावना है। ग्राम वासियों में मणिलाल श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, राकेश मिश्रा,अवनीश मिश्रा,राजू तिवारी ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। इस बाबत एसडीओ से समस्याओं की वार्ता के बाबत प्रयास हुआ तो फोन नहीं उठा।