-विकासखंड गड़वार में आयोजन
-कहा सभी रहे योजनाओं के प्रति सतर्क ताकि कोई भी ग्रामीण न रहे वंचित
बृजेश दूबे
गड़वार (बलिया) : विकासखंड गड़वार के मुख्यालय स्थित ड्वाकरा हॉल में रविवार को ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में पंचायती राज व खेलकूद युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने उपस्थित समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व चाँदपुर की राजकुमारी देवी व सरया गांव की पंचायत सदस्य शाहजहां ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया।समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने उपस्थित पंचायत सदस्यों को उनके कर्तव्य व अधिकार के बारे में अवगत कराया। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए धरातलीय क्रियान्वयन करवाने में सहयोग करने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि आप लोग सभी सरकारी लाभकारी योजनाओं का गांव में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि कोई भी गांव का गरीब, किसान, मजदूर इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। आज प्रत्येक व्यक्ति घर बैठे ही ग्राम पंचायत के खाते में विकास कार्य के लिए आने वाली धनराशि व कार्यों के बारे में जान सकता है। समारोह की अध्यक्षता ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार व संचालन जमाल अख्तर ने किया। इस अवसर पर बीडीओ रामाशीष, टुनटुन उपाध्याय, विजय प्रकाश वर्मा, मुन्ना चौरसिया, रिंकू उपाध्याय, पिंटू पाठक, मदन राजभर, राकेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, योगेश राय, विजय गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे