


-अखिल भारतीय प्राइजमनी फुटबॉल प्रतियोगिता
-बलिया जनपद के नरहीं खेल मैदान पर होगा फाइनल मुकाबला
-केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर विजेता टीम को करेंगे पुरस्कृत
-तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी केरला युनाइटेड और मुम्बई कस्टम की टीम
बलिया : खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पंजाब पुलिस और जालंधर सीआरपीएफ के बीच होगा। विजेता टीम को शिल्ड और धनराशि का चेक भारत सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वितरित करेंगे।


बलिया जनपद के विकासखंड सोहांव के नरही खेल मैदान में अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश सरकार के खेल मंत्री और स्थानीय विधायक उपेंद्र तिवारी के सौजन्य से मिला है। प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे बलिया जनपद को आल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता मिलना ही बड़ी बात है। पंजाब की दो टीमों के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा। विजेता टीम को दो लाख, उपविजेता को एक लाख और तीसरे स्थान पर रही टीम को 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जानी है। तीसरे स्थान के लिए केरला युनाइटेड और मुम्बई कस्टम की टीमें भिड़ेंगी।


