


रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : क्षेत्र के मिश्रवलिया प्राथमिक विद्यालय के समीप बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य एक दिवसीय शिविर का आयोजन बेरुआरबारी के पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। पशु आरोग्य शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान इरफान अहमद द्वारा फीता काटकर किया गया। ततपश्चात ग्राम प्रधान द्वारा गायों की पूजा करने के पश्चात माला पहनाया गया।


पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर में आये हुए पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों से बचाने के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। शिविर में आये सैकड़ों पशुओं की जांच ,इलाज,और दवा वितरण किया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सक डॉ मनोज कुमार राव, डॉ राज भार्गव, डॉ संजय कुमार के साथ साथ ग्राम प्रधान इरफान अहमद,ओमप्रकाश मिश्रा, केशव शुक्ला, मार्कण्डेय चौबे, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, गुडू मिश्रा, त्रिभुवन मिश्रा, आशुतोष तिवारी अंगद, शैलेन्द्र मिश्रा, विजय,मुन्ना, सभापति, राधा पति आदि लोग मौजूद रहे।


