-बलिया में वरिष्ठ पत्रकार को श्रद्धांजलि
-बापू भवन टाउन हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, सभी ने की पुष्पांजलि
बलिया : समाचार चैनल एनडीटीवी उत्तर प्रदेश के राज्य ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन से जिले में पत्रकार शोक में डूबे हैं। शनिवार को सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। टाउन हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में सभी की आंखें नम दिखी।
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असामयिक निधन 14 जनवरी को हो गया था। निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सभी पत्रकारों ने मरहूम पत्रकार कमाल खान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिले भर से आए पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन सिंह ने कहा कि कमाल खान पत्रकारिता के चलते-फिरते विश्वविद्यालय थे। आज के नए पत्रकारों को उनके पत्रकारीय जीवन से सीख लेनी चाहिए। कमाल खान जैसी भाषा पर गहरी पकड़ वाले पत्रकार बहुत कम हैं। कहा कि वर्तमान दौर में कमाल खान ने खुद को निष्पक्ष पत्रकार के रूप में स्थापित किया, यह असाधारण बात है। कहा कि बेबाक पत्रकार होने के साथ ही कमाल खान अच्छे इंसान भी थे। पत्रकार सुधीर ओझा ने कहा कि पत्रकारों को उनके जीवन से सीख लेते हुए अध्ययनरत होना चाहिए। पत्रकार पंकज राय ने उनकी विशेषताओं को बताते हुए अनुसरण करने की बात कही। पत्रकार शशिकांत ओझा ने उन्हें पत्रकारिता का उत्कृष्ट आदर्श पक्ष विपक्ष के बीच निष्पक्ष बताते हुए कहा कि उनके पत्रकारिता काल में एक भी प्रश्न चिह्न नहीं है। पत्रकार नरेंद्र मिश्र ने कमाल खान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में उनके जैसे बड़े पद का व्यक्ति उतना निष्पक्ष नहीं हो सकता। पत्रकारिता जगत के लिए उनके एक एक समाचार एक एक अध्याय जैसे हैं। उनकी श्रद्धांजलि हम हर वर्ष मनाएंगे। पत्रकार अनूप हेमकर और रोशन जयसवाल ने भी अपनी बात बयां की। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर कमाल खान के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर पत्रकार अनिल अकेला, भोला जी, श्रवण पाण्डेय, राजेश ओझा, मनोज राय, पंकज पाण्डेय, नवनीत मिश्रा, संजय तिवारी व राजीव जायसवाल आदि थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिन्हा व आभार एनडीटीवी के बलिया संवाददाता करुणासिन्धु सिंह “डीडू” ने प्रकट किया।