


बलिया : जिले के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली निवासी राजू दूबे की माता जी निधन बुधवार को होने की खबर फैलते ही चहुंओर उदासी का माहौल है। राजू दुबे हिन्दुस्तान अखबार के छायाकार हैं।
राजू दुबे की माता जी मुन्नी दुबे (59 साल) का बुधवार को निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। बुधवार को जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने माता जी को वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय गाजीपुर के निकट उन्होंने अन्तिम सांस ली। उनके निधन से शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी।


